About US

Achieve Inner Peace with Us

पंडित प्रदीप कुमार शर्मा

(रेकी ग्रैंड मास्टर, लामाफेरा हुंकारा विथ हलीम, लालकिताब ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री)

 *वननेस हीलिंग टच (Oneness Healing Touch) के संस्थापक पंडित प्रदीप कुमार शर्मा को गुरु दीक्षा के रूप में मिला आध्यात्मिक ज्ञान।

बिना ईश्वरीय कृपा एवं सदगुरु के  कुछ भी प्राप्त नहीं होता है। मनुष्य जीवन मार्ग में भटकता रहता है और सांसारिक मोह-माया में व्यस्त रहता है, जब मनुष्य के ऊपर किसी आध्यात्मिक सदगुरु की छाया पड़ती है तो मनुष्य का सुप्त ज्ञान जागृत हो जाता है। बिना गुरु के इस चराचर जगत में कोई भी ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता है। सबसे पहली गुरु मां होती है और फिर पिता। इसके बाद सांसारिक ज्ञान गुरु व शिक्षक से प्राप्त होता है, यह हमारे शरीर को परिष्कृत कर ज्ञान के गंगा में डूबा देते हैं और चेतना के स्तर को उन्न्त कर समझ को बढ़ाते है, फलस्वरूप मनुष्य आध्यात्मिक ज्ञान या उच्च चेतना  की ओर अग्रसर हो जाता है। ऐसा ही चमत्कार पंडित प्रदीप कुमार शर्मा के जीवन में हुआ, पंडित जी अपनी व्यावसायिक गतिविधियों के साथ-साथ गृहस्थ जीवन के मार्ग पर  चलायमान थे, जो हर गृहस्थ का कर्तव्य है। ईश्वरीय कृपा कह लें या गुरु की अनुकंपा, वर्ष 1993 में परम आदरणीय गुरुदेव श्री लोकमणि चतुर्वेदी से पंडित प्रदीप कुमार शर्मा को आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति गुरु दीक्षा के रूप में हुई, फिर पंडित जी के जीवन में अलौकिक ज्ञानपुंज प्रकाशित होने लगा और गुरु की निरंतर सेवा का सिलसिला जारी रहा।‌ गुरु जी की अनुमति से पंडित जी ज्योतिष कार्य के लिए अग्रसर हो चुके थे। पंडित जी वास्तु शास्त्र वैदिक ज्योतिष एवं ‌ लाल किताब की विशेषज्ञता ज्योतिष गुरु स्व॰ श्री बसंत विश्वकर्मा के सनीध्य हासिल कर ली। ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र की सेवाएं लोगों को देने लगे और जनसमुदाय को लाभ मिलने लगा। लोग अपनी समस्याओं से निजात पाने लगे और यह सिलसिला लगातार चल रहा था, इसी बीच गुरु की कृपा से रेकी चिकित्सा यानी प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति सीखने का सुनहरा अवसर रेकी गुरु स्व॰ प्रभु श्री बसंत सोनी जी (रेकी ग्रांड मास्टर) द्वारा प्राप्त हुआ। गुरुदेव श्री एसबी स्वर्णकारजी  की छत्रछाया में वर्ष 2023 में पंडित प्रदीप कुमार शर्मा को रेकी में ग्रांड मास्टरशिप  प्राप्त हुई। इमोशनल फ्रीडम तकनीक (EFT), लामाफेरा एवं   हुंकारा विथ हलीम की दीक्षा माँ वैशाली  द्विवेदी जी के सानिध्यता  में प्राप्त हुई,  पंडित जी पिरामिड थेरेपी, डाउजिंग, रमल एस्ट्रोलोजी , क्रिस्टल थेरेपी, रुद्राक्ष थेरेपी एवं कैंडल मैजिक   विधाओ के  विशेषज्ञ हैं। अंकज्योतिश, एक्यूप्रेशर और  कलर थेरेपी… आदि  के गहन जानकार है  और जनमानस की परेशानियों  को ज्योतिष, वस्तु और  रेकी आदि  प्राकृतिक  उपचार द्वारा  हल  कर लगातार सेवाएं दे रहे हैं।

 हजारों लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के साथ 250 से अधिक लोगों को रेकी में प्रशिक्षित किया है।

आज वैश्विक स्तर पर आध्यात्मिक एवं प्राकृतिक उपचार विधि से लोग व्याधियों से मुक्ति पा रहे हैं, यही कारण है कि लोग महंगी चिकित्सा पद्धति से हटकर प्राचीन उपचार विधि पर भरोसा कर रहे हैं और लाभ प्राप्त कर रहे हैं। हमारे प्राचीन परंपराओं में स्पर्श चिकित्सा का भी उल्लेख है। आज फिर रेकी उपचार विधि का संचार हो रहा है, जिसे ग्रैंड मास्टर पंडित प्रदीप कुमार शर्मा ने वननेस हीलिंग टच (Oneness Heeling Touch) के माध्यम से जनमानस को आध्यात्मिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा विधि यानी रेकी, लामाफेरा आदि  उपचार विधियो से लोगों की व्याधियों को दूर करने के साथ-साथ प्रशिक्षण देने का भी कार्य कर रहे हैं। अब तक आध्यात्मिक एवं प्रकृति चिकित्सा विधि से हजारों लोगों का जीवन बदला है और  लोगों को रेकी आदि उपचार पद्धतियों का प्रशिक्षण  देकर रेकी मास्टर बनाया है और सक्रिय रूप से सैंकड़ों लोग जुड़े हुए हैं, जो स्वयं एवं लोगों के जीवन में शुभ परिवर्तन लाने का कार्य कर रहे हैं।‌ आज इसी का प्रतिफल है कि राज्य स्तरीय वननेस मास्टर मीट-2024 (Oneness Master Meet-2024) का आयोजन 28 जनवरी 2024  में मध्य प्रदेश की राजधानी झीलों की नगरी भोपाल में किया जा रहा है, जो एक अनूठी पहल है।

  वननेस मास्टर मीट-2024 में सहयोगी बनें और संबल प्रदान करें

 हमारी प्राचीन सनातन संस्कृति में आध्यात्मिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रचलन में है। शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक परिष्कार के लिए अनुष्ठान आदि क्रिया विधि के साथ-साथ आस्था,  स्पर्श एवं संकल्प चिकित्सा विधि के प्रमाण से हमारी सनातन संस्कृति सराबोर है। अपनी इसी प्राचीन परंपराओं को जनमानस में समावेश करने के लिए वननेस हीलिंग टच रेकी के माध्यम से वननेस मास्टर मीट-2024 की एक एक महती श्रृंखला शुरू करने जा रहा है। इस एक दिवासीय राज्य स्तरीय सम्मेलन में आध्यात्मिक, प्राकृत एवं वैकल्पिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत उपचारकों, शोधकर्ताओं विचारकों एवं लाभार्थियों का समागम होगा। एक-दूसरे के अनुभव एवं विचारों को समझने एवं सुनने का शुभ अवसर प्राप्त होगा, जिसका लाभ जनमानस को मिलेगा। संपूर्ण देश सहित प्रदेश से आए आध्यात्मिक, प्राकृतिक, एवं वैकल्पिक चिकित्सकों का सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा, उनके अनुभव एवं ज्ञान का लाभ हमें प्राप्त होगा। आप सबसे विनम्र आग्रह एवं अनुग्रह है कि आप ओएमएम-2024 का सहयोगी बनें और कार्यक्रम को संबल प्रदान करें।